फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाना महंगा पड़ा

0

रूद्रपुर । फाइनेंस कम्पनी की किश्त चुकाने से बचने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अपने वाहन में नम्बर प्लेट बदल बदल कर चलाना महंगा पड गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे दो नम्बर प्लेटों व वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे वाहन चौकिंग अभियान के दौरान गत दिवस प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य पुलिस बल के साथ अमरिया चौराहे से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चौकिंग कर रहे थे । इसी दौरान आइसर कैण्टर संख्या यूपी 21 जी 9612 को चैक करने पर गाड़ी में लदे माल के कागजात तलब किये तो चालक अमनदीप सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी आजाद नगर, पंजाबी कालोनी किच्छा ने आर के एग्रो इंडस्ट्रीज खटीमा रोड़ नानकमत्ता के कागज व अन्य बिल दिखाए गए । जिनमें वाहन का नम्बर यूके 06 सीए1834 दर्ज होना पाया । जबकि वाहन में यूपी 21जी-9612 की नम्बर प्लेट लगी पाई गई। चालक से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने वाहन का सही पंजीकृत नम्बर यूके 06 सीए 1834 होना बताया। उसका कहना था जो नम्बर प्लेट वाहन में अभी लगी है वह वाहन यूपी 21जी- 9612 की है जो उसकेे पिता बलविन्दर सिंह के नाम से है। जिसे े कटवा दिया गया है तथा उक्त वाहन के असली रजिस्ट्रेशन नम्बर यूके 06सीए1834 पर श्री राम फाइनेन्स कम्पनी से अपने दोस्त सुखजीत सिंह के गारण्टर होने तथा उसके द्वारा वाहन की किस्तें जमा न करने पर अपने वाहन को फाइनेन्स कम्पनी द्वारा जब्त किये जाने के डर से वाहन में बदल बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को चला रहा था। पुलिस ने दोनों नम्बर प्लेट व वाहन कब्जे में लेकर चालक अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.