लाउडस्पीकर बजाने पर तीन धार्मिक स्थलों का चालान
बाजपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने पर 3 धार्मिक स्थलों पर चालान करने की कार्यवाही की है। साथ ही पुलिस ने 3 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थलों की कमेटी को न्यायालय के आदेशों का पालन करने की चेतावनी दी। बता दें कि न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन न्यायालय के आदेश जारी होने के बाद भी बाजपुर क्षेत्र में कुछ धार्मिक स्थलों पर आदेशों का पालन नहीं हो रहा था। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दोराहा, मुंडिया पिस्तोर देहात और केशोवाला में चेकिंग अभियान चलाते हुए न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वाले 3धार्मिक स्थलों के चालान किए और 3धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया है। इस दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थलों की कमेटी को न्यायालय के आदेशों का पालन करने की चेतावनी दी है, वही बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कई बार धार्मिक पर लाउडस्पीकर ना बजाने की अपील की गई है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई है।