1.700 किलो चरस के साथ दो तस्कर दबोचे
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक किग्रा सात सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई दीपा अधिकारी कॉन्स्टेबल इन्द्रप्रकाश, रमेश सती, दीपक विष्ट, प्रवीण चंद्र आदि पुलिस कर्मी बरा से नदेली जाने वाले मार्ग पर नदेली तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चौकिग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटिना बाइक सवार दो लोग बाइक मोड़ वापस जाने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक हुआ तो पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। बाइक के हैंडिल में टंगे बेग की तालाशी में चरस बरामद हुई। बरामद चरस एक किग्रा सात सौ ग्राम थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता जसविन्दर सिंह उर्फ विन्दर निवासी ग्राम बिचुआ थाना नानकमत्ता व जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू निवासी ग्राम सलमता थाना नानकमत्ता बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने बताया। बरामद चरस गुरदेव सिंह व उसके पुत्र बलजीत सिंह निवासी बिचुआ थाना नानकमत्ता से लेकर गंगवार छेदा लाल उर्फ तिवारी निवासी बहापुर थाना बहेडी जनपद बरेली यूपी को देने जाने की बात कबूल की। दोनों के पास से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ की तसक़री में लगे लोगो पर नकेल कसने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने जसविंदर सिंह उर्फ विन्दर, जसवंत सिंह उर्फ जस्सू, गुरुदेव सिंह, बलजीत सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।