छोटा हाथी वाहन में गौवंशीय पशु बरामद, एक गिरफ्तार

0

काशीपुर। छोटा हाथी में लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंशीय पशुओं को कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा। एक महिला फरार बताई जा रही है। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि कुंडा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग छोटा हाथी संख्या यूपी 25 ईटी/2934 गोवंशीय पशुओं को भरकर वध के लिए ठाकुरद्वारा की ओर ले जा रहे हैं। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने सूर्या पुलिस चौकी के समीप घेराबंदी जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर गाड़ी को तेजी से चलाकर इस्लामनगर की ओर भागा। पीछा करने पर एक आम के बाद में छोटा हाथी को छोड़कर 2 लोग अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले। पीछा किए जाने पर कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी वाहन चालक तालीम पुत्र मोहम्मद रईस पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि प्रतापपुर से औने पौने दामों पर गौवंशीय पशुओं को खरीद कर उन्हें ठाकुरद्वारा कसाई के हाथ बेच देते हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि फरार महिला शिव मंदिर के समीप ग्राम प्रतापपुर निवासी हरदीप कौर पत्नी भगवान सिंह उर्फ विक्की है जो लंबे समय से गैर कानूनी कार्य में लिप्त है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए वाहन चालक से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद उसका उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.