चेकिंग के दौरान ट्रक की टक्कर से घायल सिपाही ने तोड़ा दम

0

किच्छा। चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक की टक्कर से घायल हुए कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घायल सिपाही की मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस लाईन में दिवंगत सिपाही को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।बता दें 6 नवम्बर की रात लालपुर चौकी पुलिस के सिपाही लक्ष्मण सिंह बिष्ट अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चुकटी देवरिया टॉल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से ओवर लोड ट्रक संख्या यूके 06 सीए 7713 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की जगह ट्रक की रफ्तार बढा दी और सामने खड़े पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट की तरफ ट्रक काट दिया। लक्ष्मण ने बचने का प्रयास किया, परंतु तेज रफ्तार ने उसे संभलने का मौका नहीं दिया और ट्रक उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। लक्ष्मण लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आनन फानन में घायल लक्ष्मण को एंबुलेंस से गंभीर हालत में रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लक्ष्मण को उपचार के दौरान होश नही आया था। चिकित्सक भी लगातार उसकी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु लक्ष्मण सोमवार रात जिंदगी की जंग हार गया। उसने देर रात दम तोड़ दिया। कांस्टेबल की मौत की सूचना पर पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार सुबह लक्ष्मण के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को पुलिस लाईन में रखा गया। यहां पर अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी उन्हें सलामी भी दी गई।पुलिस लाईन में सलामी और श्रद्धांजलि के बाद रानीबाग में दिवंगत सिपाही का अंतिम संस्कार हुआ। उन्हें एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, सीओ सितारगंज ओपी शर्मा,सीओ संचार आरडी मठपाल, इंस्पेक्टर किच्छा धीरेन्द्र कुमार, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, इंस्पेक्टर सीपीयू राकेश बिष्ट, एलआईयू देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक बंसती आर्या समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने कंधा दिया। एसओ झनकईया रविन्द्र बिष्ट,एसआई प्रदीप कुमार,एसआई जसबीर सिंह,एसआई पीएस अधिकारी, एसआई एनके बचकोटी,एसआई सुनील बिष्ट, विक्रांत सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार,भूपेंद्र यादव,मदन मठपाल समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। 2006 में पुलिस में भर्ती हुई दिवंगत लक्ष्मण सिंह मृतक मूल रूप से ग्राम बौनाली पो. नौलाकोट, द्वाराहाट का निवासी था। उसकी मृत्यु से परिवार मंे कोहराम मचा है। मृतक अपने पीछे पत्नी चंपा देवी और दो छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.