डाकघर के आउटसोर्स कर्मियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

0

रूद्रपुर। नौकरी से निकालने और तीन माह का वेतन नहीं देने के खिलाफ डाकघरों के आउट सोर्स कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। धरना प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मियों का कहना था कि वह 11 वर्ष से डाकघर में काम कर रहे थे। उनकी नियुक्ति आउटसोर्स के जरिये हुई थी। सितम्बर माह में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया और तीन माह का वेतन भी नहीं दिया । वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।धरनारत कम्रियों ने बताया कि जिले में करीब 70 कर्मचारी हैं जिन्हें बिना नोटिस दिये नौकरी से हटाया गया है। उन्होंने वेतन नहीं मिलने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान राकेश मण्डल, सुंधांशु कुमार, सरवन कुमार, ओमप्रकाश, जयप्रकाश आदि मौजूद थे। उधर पोस्ट मार्टर कुंदन लाल ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने के बाद डाकघर का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उच्चाधिकारियों को इस मामले में पत्र लिखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.