अधिवक्ताओं ने एसएसपी का पुतला फूंका

0

आंदोलन को प्रदेश व्यापी करने की चेतावनी, उच्चाधिकारियों से सांठ-गांठ का आरोप

काशीपुर। कटोराताल पुलिस चौकी में तैनात दारोगा नवीन बुधानी के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते हुए एसएसपी का पुतला दहन कर दिया। गुस्साए अधिवक्ताओं ने कहा कि एसआई को सस्पेंड करते हुए विधिक कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को आगे और उग्र किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि कटोराताल चौकी प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने वयोवृद्ध अधिवक्ता सफीक तथा उनके पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के बाद पिता पुत्र से अभद्रता करते हुए 20 हजार रुपयों की नकदी ऐंठ ली। इसी मामले को लेकर बाहर अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वैसे तो सरकार भ्रष्टाचार को समूल समाप्त करने का दम भर्ती है लेकिन एसआई द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए खुलेआम रिश्वत मांग कर पुलिस विभाग व समाज को बदनाम करने के बावजूद कार्यवाही करना हो ना सरकार की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि एस आई नवीन बुधानी की साठगांठ महकमे के उच्चाधिकारियों से है यही कारण है कि अब तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं ने कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन को प्रदेश व्यापी आंदोलन में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में बार काउंसिल के चेयरमैन मदन मोहन लामा से भी वार्ता की गई है। उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है की ओर वह पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में ताजबर अब्बास नकवी , अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगीया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी ,पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व बार काउंसिल के सदस्य हरीश नेगी एडवोकेट वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर ,अब्दुल रशीद, उमेश जोशी ,संजय रोहिल्ला, राम कुवर चौहान, नदीम सिद्दीकी आदि दर्जनों अधिवक्ता गण शामिल रहे।

डीजीपी,एसएसपी व क्षेत्रीय विधायक को भेजी जा चुकी है शिकायत
काशीपुर। अधिवक्ता एवं उनके पुत्र से मारपीट के मामले में बीते 11 अक्टूबर को कोतवाली में धारा 323 504 506 आईपीसी के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ था। अधिवक्ता का आरोप है कि कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने अभियुक्तों से हमसाज होकर पिता-पुत्र पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया। उपनिरीक्षक पर यह भी आरोप है कि अधिवक्ता शफीक व उसके पुत्र फैजान को चौकी में बुलाकर डराया धमकाया और कहां तुझे और तेरे बेटों को मारता हुआ और घसीटता हुआ चौकी ले जाऊंगा अन्यथा 25000 का इंतजाम कर दे। कार्यवाही के भय से अधिवक्ता पुत्र ने दरोगा को 20 हजार रुपए दिए। डीजीपी एसएसपी तथा क्षेत्रीय विधायक को लिखित शिकायत करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई लेकिन अब तक कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.