हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय पर धरना देंगे बेहड़

0

किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री और नानकमता प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टर निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र जगदीप सिंह हंसपाल पर हुए जानलेवा हमले पर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 15 नवम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही विधान सभा सत्र के दोरान मुख्य मंत्री के कार्यालय पर भी धरना देंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है। जगदीप सिंह पर रात में किया गया हमला निंदनीय है। क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन गुंडों के शह पर काम कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें जबरदस्ती बीजेपी की सदस्यता लेने पर मजबूर किया जा रहा है। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जा चुकी है किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे हुए हैं। जगदीप सिंह पर हमले के दौरान जबरन उठाकर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाना तथा फिर जानलेवा हमला करना सोची समझी साजिश है। पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लॉयन ऑर्डर का पालन नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व के कोतवाल ने भी इसी प्रकार जी हजूरी कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश नहीं की थी जिस वजह से मामला विधानसभा में उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि चुनावी हार जीत में बदले की भावना से कार्यकर्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.