किरण नेगी को न्याय दिलाने की मांग

0

हल्द्वानी।छात्र संगठन आइसा और भाकपा (माले) द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति से किरण नेगी प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग करते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार को किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने समेत न्याय हेतु प्रभावी उपाय करने हेतु निर्देशित करने की मांग की गई। इस हेतु तहसील लालकुआं के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। भाकपा ;मालेद्ध नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय ने कहा कि, कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि किरण नेगी का अपहरण करके हत्या कर दी गयी। क्या इसे इंसाफ कहा जा सकता है कि एक युवती के अपहरण, बलात्कार और हत्या के प्रकरण में एक दशक के बाद सब आरोपी बरी कर दिये जाएं और किसी को कोई सजा न हो? क्या हत्यारे और बलात्कारियों को कानून की पेचीदगी का फायदा उठा कर खुला घूमने की अनुमति दी जानी चाहिए। महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के विज्ञापनों पर अरबों रुपये खर्च करने वाली मोदी सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कब पहल करेगी? आइसा नेता दिव्या पनेरू ने कहा कि, किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर सरकारों पर दबाव बनाना चाहिये। वरना अंकिता से लेकर किरण तक सभी लड़कियां सरकारों की निष्क्रियता के चलते अन्याय का शिकार होती रहेंगी और दोषी खुलेआम घूमते रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में भाकपा ;मालेद्ध नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय, आइसा नेता दिव्या पनेरू, संजना यादव, धीरज कुमार, विकास सक्सेना, रितेश प्रजापति, ललित मटियाली, कमल जोशी, निर्मला शाही, शिव सिंह आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.