श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकला नगर कीर्तन
रूद्रपुर। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर आज गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट के तत्वावधान में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र छात्राओं सहित सिख समाज के हजारों लोगों व अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया। नगर कीर्तन में कई आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गयीं वहीं गतका पार्टी व बच्चों द्वारा प्रस्तुत पीटी शो आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल से दोपहर अरदास करने के पश्चात प्रारम्भ हुआ। प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री नारायण राम दास ने भी नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया । उनको गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व स्कूल प्रबंधन द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। श्री नारायण राम दास ने सभी को गुरपुरब की शुभकामनायें दीं। नगर कीर्तन में सबसे आगे पारम्परिक वेशभूषा में सेवादार निशान साहिब लेकर चल रहा था जिसके पीछे पांच प्यारे चल रहे थे जिनका मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा था। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में महिला पुरूष शबद कीर्तन करते हुए गुरू की महिमा का गुणगान करते हुए वातावरण जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोषों से गुंजायमान कर रहे थे। नगर कीर्तन में गतका पार्टियों व विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे पीटी शो व करतबों को देखकर सभी मंत्रमुग्ध थे। नगर कीर्तन में े फूल मालाओं से सुसज्जित पालकी चल रही थी जिसमें श्री गुरूग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया था। पालकी के आगे भारी संख्या में श्रद्धालु झाड़ू लगाते व पानी छिड़कते चल रहे थे। नगर कीर्तन में कई आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की गयीं। नगर कीर्तन का मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। पंजाबी महासभा ने बाजार में नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया तो वहीं कांग्रेसजनों ने भी पुष्प वर्षा की तथा नगर कीर्तन में शामिल संगत को प्रसाद वितरित किया जा रहा था। नगर कीर्तन श्री गुरुनानक पबिलक स्कूल से प्रारंभ होकर काशीपुर बाइपास से होते हुए भगतसिंह चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, इंदिरा चौक, नगर निगम, रोडवेज बस स्टैंड, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा। यहां महाराज रणजीत सिंह पार्क पर सिक्ख क्लब के सदस्यों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। नगर कीर्तन के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। निर्धारित रुटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात थे। मुख्य बाजार की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसआइ कमाल हसन, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा संभालें थे। कोतवाल विक्रम राठौर भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान मुख्य रूप से गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह भट्टी, उप प्रधान सतनाम सिंह हुंडल, सचिव मंजीत सिंह मक्कड़, उप सचिव परविंदर सिंह पम्मा, खजांची हरविन्दर सिंह, प्रीतम सिंह चावला, तजिंदर सिंह खरबंदा, श्री गुरु नानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह, अध्यक्ष दिलराज सिंह, करनैल सिंह, परमजीत सिंह एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह बंटी,सुरमुख सिंह, मंजीत सिंह मक्कड़, हरजिंदर सिंह, प्रभुजोत सिंह, सतविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, अमोलक सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, दलजीत सिंह,इंदर लाल साह, प्रधानाचार्य प्रीती अग्रवाल, प्रीतम सिंह, गुरदीप गाबा, दीदार सिंह,जोगिंदर सिंह मोंगा, रक्षपाल सिंह, गुरशरण सिंह, गुरमेज सिंह, राम सिंह बेदी,सतवीत सिंह, पृथपाल सिंह मक्कड़, चंदन सिंह, गुरदीप सिंह गाबा, जोगिंदर सिंह खालसा, कुलविंदर सिंह, नवजोत सिंह, करतार सिंह, बलजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह, मनदीप सिंह, बलवीर सिंह, अशोक चुघ,राजनदीप सिंह, गुरसिमर सिंह, चरनजीत सिंह, प्रीतम कौर, परमजीत कौर, महेंद्रपाल सिंह, मंगत सिंह, जसपाल धमीजा, इंदरजीत सिंह, सरनजीत सिंह, गुरपाल रोजी, अमन सिंह, प्रीतम सिंह कालड़ा,दीदार सिंह, कंवलजीत सिंह, अमित सिंह, अमनजीत, छतरपाल सिंह, कुलवंत सिंह, अमरपाल सिंह, सोनू मनोचा, किशन खुराना, सतपाल ठुकराल, रघुवीर अरोरा, जीत सिंह चाचू, अमरजीत सिंह बिंद्रा, साहब सिंह, रविंदर कौर, गुलशन मनोचा, बरीत सिंह, आरपी सिंह, रमेश नागपाल, विजय अरोरा, हरीश जल्होत्रा, संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, सुधांशु गावा, पंकज कालरा, केवल कृष्ण बत्रा, अजय सरदाना, रमेश ढींगरा, बंशीधर गुंबर, गुरमीत सिंह वाही, अशोक गाबा, सुखदेव सिंह भल्ला, हरपाल चावला, शैलेंद्र चिलाना, अमित अरोरा बॉबी, वेद मुंजाल, अमित बाँगा,सुमित बाँगा, रवि सिडाना, पवन गावा पल्ली, अलका अरोरा, नीतू गुगलानी, नीतू साहनी, यशपाल घई, भारत भूषण चुघ, विजय भूषण गर्ग, विक्की आहूजा, सुनील झाम, अजय ठुकराल, संजय ठुकराल, हिमांशु गाबा, संजय जुनेजा, जगदीश तनेजा, सुशील गावा,लखविंदर सिंह लक्खा, गौरव खुराना,हैप्पी रंधावाअनिल शर्मा, हरीश अरोरा, सुमित छाबड़ा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।