चेकिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई: कई वाहन किये सीज,व्यापारी हिरासत में

0

रुद्रपुर।काशीपुर में तीन सर्राफा व्यापारियों को मिली धमकी के बाद जिले की पुलिस सख्त हो गई है। बुधवार शाम को जनपद में संदिग्धों के साथ ही संदिग्ध वाहनों की चैकिंग को अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस नैनीताल रोड एक रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो वहां पर वाहनों में शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही रेस्टोरेंट मालिक को भी हिरासत ले लिया। सभी को मय वाहनों के कोतवाली ले जाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की सूचना जैसे ही मिली तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहंुच गया। मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल,एसपी क्राईम अभय कुमार सिंह भी पहंुच गये। बताया जाता है कि सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, एसएसआइ कमाल हसन,बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा,रम्पुरा चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य,एसआई अनुराग सिंह,एसआई जय प्रकाश चन्द्र पहंुचे तो वहां पर गुलाटी चिकन शॉप के पास खड़े वाहनों में लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई शुरु की तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक रवि कुमार समेत कई लोगो को हिरासत में ले लिया। एसएसआई कमाल हसन के मुताबिक हिरासत में लिये गये लोगो का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बाद में उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी और वाहन सीज किये गये। पुलिस से अभद्रता और हाथापाई करने पर पुलिस ने मामले में गुलाटी चिकन शॉप के स्वामी किच्छा निवासी रवि कुमार पुत्र कश्मीरी लाल के खिलाफ पुलिस ने सकरारी कार्य में बाधा डालने और लोक सेवक के साथ हाथापाई और गाली गलौच करने व धमकियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

देर रात तक चली चेकिंग
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेश पर इंदिरा चौक पर एसपी क्राइम अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इंदिरा चैक पर चैकिंग शुरू की। चैकिंग शाम को 5 बजे शुरू हुई और देर रात तक चली। यहां पर सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट समेज अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जब कि डीडी चौक पर एसपी सिटी के नेतृत्व में ट्रेफिक निरीक्षक विजय विक्रम,एसएसआई केसी आर्या,एसआई सीपीयू दिनेश चंद्र उप्रेती,दीपक भट्टð,मनोहर सिंह परवाल, नंदन गोस्वामी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.