लाखों के माल सहित गायब हुआ कैंटर बरामद,एक गिरफ्तार
किच्छा। पुलभट्टा थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी का कैन्टर 27.27 लाख के माल सहित कब्जे में लेकर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। एस एस पी ने टीम को पांच हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा करते पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 29 अक्टूबर को चालक मो0 आरिफ पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम बरा फिरोजपुर थाना पुलभट्टा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमे कहा गया था कि 28 अक्टूबर को सांय उसने अपना 14 टायरा कैन्टर यूके 06 सीबी-0739 ग्राम बरी शिवा ढाबा के पास खडा कर अपने घर फिरोजपुर चला गया। जब वह सुबह ढाबे पर पहुचा तो कैन्टर वहाँ नहीं मिला। जिसमें सेन्चुरी पेपर मिल के 42 नग पेपर रील कीमत करीब 27,27,340 रुपये भी लदे हुए थे। कैन्टर मय माल के चोरी हो गया। उसने बताया कि उसके पास उसके जानने वाले चालक मो0 मेहंदी हसन का फोन आया था और उसने मेरे कैन्टर में परिचालक रखने के बारे में पूछताछ की थी। कैन्टर चोरी होने के साथ ही उत्तफ नम्बर बन्द आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया । उत्तफ टीमों द्वारा घटना स्थल बरी फार्म चौकी बरा थाना पुलभट्टाा के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए कैमरो की मदद से चोरी कैन्टर के जाने के रास्तों का पता लगाया गया। सीसीटीवी फुटेजों में कैन्टर बरेली रोड की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। एसओजी रुद्रपुर के सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चोर मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन उर्फ सुहेल पुत्र स्व0 एजाज अहमद मूल निवासी ग्राम कुन्दरा कचनारी थाना नवाब गंज जिला बरेली हाल निवासी ग्राम रासबसई दुनका थाना शाही बरेली नाम प्रकाश में आया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन के पिता एजाज अहमद की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी माँ ने दुसरी शादी कर ली है और आजकल वह अपने मौसी शहनाज के साथ ग्राम रासबसई दुनका थाना शाही बरेली में रह रहा है तथा कैन्टर व माल चोरी कर वही ले गया है।उसने अपने पिता का नाम भी एजाज अहमद की जगह बदल कर रफीक अहमद लिखवा लिया है। सर्विलांस व मुखबिरी की मदद से पुलिस टीम ने ग्राम रासबसई में मो.हसन के घर पर दबिश दी तथा उसको घर से गिरफ्तार कर लिया उसकी निशादेही पर ग्राम रासबसई दुनका से चोरी गया कैन्टर मय माल के बरामद कर लिया। पूछताछ में मो0 हसन उर्फ मो0 मेहंदी हसन उर्फ सुहेल ने बताया कि घर बनाने के लिए पैसों की जरुरत होने एवं लालच में आने के कारण उसने वाहन चोरी किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।