सीएम ने किया बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण
सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाएं भी देखी
हल्द्वानी ।सीएम पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम ने आज सुबह रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एचएमटी परिसर के लिए उत्तराखंड सरकार जल्दी मास्टर प्लान तैयार करेगी, इसके अलावा 45 एकड़ जमीन के लिए उद्योग और अन्य क्षेत्रों के लिहाज से बेहतर संभावनाओं की तलाश भी जारी है। सीएम के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड सरकार को एचएमटी की 45 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया जाना उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात है, जिसका राज्य सरकार बेहतर उपयोग करेगी। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए।उन्होंने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए और अस्पताल प्रबंधन से कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिन चीजों की जरूरत है उसका प्रस्ताव सरकार को भेजें जिससे जल्द से जल्द उन पर काम किया जा सके और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सके। इससे पहले कल देर शाम हल्द्वानी पहुंचने के बाद सीएम ने खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को काम में तेजी के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। संगठन में मंत्रिमंडल विस्तार पर धामी ने कहा कि बीजेपी में सारे काम कैलेंडर के हिसाब से तय होते हैं और यह सब संगठन की प्रक्रिया है।