जिलाधिकारी और एसएसपी के आश्वासन के बाद बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा हरीश रावत का धरना खत्म
हरिद्वार(उद ब्यूरो)। आखिरकार बहादराबाद थाने के बाहर कांग्रेसियों चल रहा धरना खत्म हो गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने अपना अनशन तोड़कर धरना समाप्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले 36 घंटे से बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर डटे रहे और शनिवार देर रात्रि प्रशासन से 10 नवंबर तक किए गए सभी मुकदमें हटाने की चेतावनी दी है। हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस थाने में पिछले तीन दिन से जारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना स्थगित कर दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से वार्ता के बाद अगर 10 नवंबर तक सभी चीजें नहीं सुलझाई गई तो आगे भी संघर्ष के लिये तैयार रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अगर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया तो वह स्वयं उनके साथ खड़े रहेंगे और सभी को भविष्य की लड़ाई के लिये भी तैयार रहेंगे। इन सब मामलों में जबरन मुकदमे दर्ज किये गये है उसके संबंध में एसएसपी से वार्ता की गई है।इस दौरान विधायक ग्रामीण श्रीमती अनुपमा रावत ने पुलिस प्रशासन से कार्यकर्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापिस लेने की गुहार लगाई। रावत ने कहा कि यदि इसके बाद भी मुकदमे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से धरना दिया जाएगा। बता दें कि हरिद्वार पंचायत चुनाव के दौरान बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी। जिसको लेकर कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। मामले को लेकर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि विधायक अनुपमा रावत के समर्थन में बीते 21 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता पशुओं को साथ लेकर बहादराबाद थाने पहुंच थे। जिन्हें उन्होंने थाने में ही बांध दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मचारियों के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई थी। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के अन्य विधायक, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री के धरने को अपना पूरा समर्थन दिया। हरीश रावत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रात भर बहादराबाद थाने में धरना दिया। लेकिन अब प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद चेतावनी देकर धरने को समाप्त कर दिया गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि हरिद्वार जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और उस उत्पीड़न के खिलाफ बहादराबाद थाने में हमारे धरने को जिन हजारों हजार भाईयो, बहनों ने अपना समर्थन दिया उन सब का बहुत धन्यवाद, मुख्यमंत्री जी यदि सहेज और सहिष्णु हो तो लोकतंत्रा मजबूत होता है। आप सबका बहुत धन्यवाद।