स्पा सेंटरो पर ताबड़तोड़ छापेमारी: प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें

0

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में चल रहे स्पा सेंटरों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर चालान भी काटा गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु शहर एवं आस पास के स्पा सैंटरो की चेकिंग की । चेकिंग के दौरान सेवेंथ स्काई स्पा-सैलून मसाज पार्लर में जब छानबीन की गयी तो वहां पर अनियमितता पाई गयी। जिस पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हएु चालान काटा गया। साथ ही चेकिंग अभियान के दौरान स्पा सेंटरों में कार्य करने वाली समस्त महिलाओं को कानूनी जानकारी देकर उनके अधिकारों के संबंध में भी अवगत कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रूम 112 ,100 महिला हेल्पलाइन नं. 1090, उत्तराखंड पुलिस एप पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। साथ ही स्पा संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक कस्ट मर की आईडी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर में अंकित करें । प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने व काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन अवश्य करायें। कोई भी अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.