केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश,पायलट समेत सात श्रद्धालुओं की मौत

0

केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था हेलीकॉप्टर, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रहा हैलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है। वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। हैलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। खराब मौसम के चलते गरूड़चट्टी में हैलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया। हैलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिलने पर आनन फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में 68 वर्षीय पूर्वा, 69 वर्षीय उर्वी, 55 वर्षीय कृति, 75 वर्षीय सुजाता, 62 वर्षीय प्रेम कुमार, 73 वर्षीय काला के अलावा पायलट शामिल हैं। खराब मौसम को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं केंद्रीय नागरिक उîóयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना पर दुख जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.