लगातार हो रही आपराधिक घटनायें,सीएम ने डीजीपी को दिया तीन दिन में खुलासे का अल्टीमेटम

0

देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेश अशोक कुमार को सख्त दिशा निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आपराधिक घटनाओं का जल्द पर्दापफाश करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है। किसी भी दशा में बदमाशों को न छोड़ा जाए। रविवार को मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस महानिदेशक ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और हरिद्वार के लक्सर में पुलिसकर्मियों पर हुई पफायरिंग की घटना का पर्दापफाश करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि तीन दिन में घटनाओं का राजपफाश न होने पर संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी घटनाओं के जल्द पर्दापफाश न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने रविवार को गढ़वाल व कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक और तीनों जिलों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि बदमाशों की गिरफ्रतारी के लिए हरसंभव प्रयास करें। गौरतलब है कि उत्तराखंड में आये दिन लूटपाट, चोरी और डकैती की संगीन वारदातों से पुलिस महकमे के तमाम सुरक्ष व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोल कर रख दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में बेखौपफ होकर बदमाशों द्वारा अपराधिक वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने आ चुकी है। जबकि बाहरी राज्यों के अपराधियों के लिये उत्तराखंड शरणस्थली बन रहा है। बहरहाल डीजीपी अशोक कुमार ने अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने के लिये जनपदों के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देने के साथ ही जवाबदेही भी तय की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.