ज्वैलर्स स्वामी के घर डकैती के खुलासे को एसपी सिटी से मिले लोग
रूद्रपुर। फुलसंुगा में माया ज्वैलर्स के स्वामी राहुल वर्मा के घर में पड़ी डकैती का खुलासा कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। देवभूूमि व्यापार मण्डल गंगापुर रोड के अध्यक्ष सचिन छाबड़ा एवं क्षेत्रीय पार्षद की अगुवाई में दर्जनों लोग एसपी सिटी के पास पहुंचे। उन्होंने थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के वार्ड नंबर एक फुलसुंगी, फुलसुंगा, शिमला बहादुर में आये दिन हो रही आपराधिक वारदातों को नाराजगी व्यक्त की। साथ ही माया ज्वैलर्स के स्वामी राहुल वर्मा के घर में पकड़ी डकैती में शामिल बदमाशो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। सचिन छाबड़ा ने कहा कि आये दिन हो रही आपराधिक वारदातों से क्षेत्र की जनता में भय का माहौल हैं। लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने डकैती का खुलासा एवं आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने की मांग भी की। एसपी सिटी से मिलने वालों में वीरेन्द्र यदुवंशी, कैलाश शर्मा, मंजीत सिंह, रतनेश सिंह, सूरज कुमार वर्मा, प्रमोद सिंह, देवेन्द्र भट्ट, आदित्य वस्थी, रूप सिंह, विनोद, दिलीप आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।