सीटें नहीं बढ़ने पर अभाविप का बेमियादी धरना शुरू

0

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में स्नातक प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन तेज कर दिया है। मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ता रोहित चंद्र भट्ट, गौतम पपनेजा के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया । प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में भी स्नातक स्तर में सीट वृद्धि के लिए ज्ञापन दिया था व नैनीताल जाकर कुलपति को भी अवगत कराया था उसके बाद भी सीट वृद्धि ना होने के कारण छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल सके इसके लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य है । जिला सह संयोजक चंदन भट्ट ने बताया कि इसके बाद भी अगर तत्काल प्रभाव से सीट वृद्धि नहीं होती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। इस दौरान छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह जिला सह संयोजक चंदन भट्टð , पूर्व प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य राहुल गुप्ता ,नगर अध्यक्ष पुनीत सिंह, नगर मंत्री कैलाश राठौर, कॉलेज अध्यक्ष प्रकाश दास, कॉलेज मंत्री ललित शर्मा छात्र नेता गौतम पापनेजा, रोहित चंद्र भट्ट सुदीप सिंह, रोहित मजूमदार,सूरज ,हरजिंदर, राहुल,हर्षित तिवारी,शिवम यादव ललित ,रवि , राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.