बारिश नहीं रूकी तो भयावह हो सकते हैं हालात: चौथे दिन भी बारिश का कहर जारी,जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त
रूद्रपुर/काशीपुर/नानकमत्ता। पिछले तीन दिनों से हो रही निरंतर बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। वर्षा के कारण गंगापुर मार्ग पर कई दशकों पुराना पेड़ गिर जाने से काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। वहीं कच्चे मकानों के गिरने का खतरा मंडराने से वहां रह रहे परिवारों को चिंता सताने लगी है। इधर कल्याणी नदी के किनारे रहने वाले परिवारों के दिन रात का चैन पूरी तरह से छिन चुका है। लगातार हो रही बरसात के कारण बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा होने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस वबारिश से मुख्य मार्गाें सहित तमाम गली मौहल्लों के मार्ग जर्जर हालत में पहुंच गये हैं। अनेक स्थानों पर कीचड़ भरा जलभराव हो जाने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। उन्हें मार्ग पर से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। बरसात का सबसे बड़ा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। खेतों में काफी इकट्ठा हो जाने से तैयार धान की फसल का अधिकांश भाग खराब हो चुका है। जिससे हर किसान को लाखों रूपयों का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उधर पुलिस विभाग के सरकारी आवासों में एसपी क्राइम समेत कई अधिकारियों कर्मचारियों के आवासों की छतें टपकने से सामान खराब हो गया है। काशीपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग समेत नगर के दर्जनों आबादी वाले मोहल्ले जलभराव की चपेट में है। नाले नालियां चोक होने के कारण मल मूत्र युक्त पानी सड़कों पर बह रहा है। यही नहीं बल्कि भारी बरसात के कारण यहां व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ। स्टेशन रोड पर बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। तो वहीं दूसरी ओर व्यापक जलजमाव के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। ज्ञातव्य है कि पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बरसात के कारण स्टेशन रोड पर व्यापक जलजमाव हो गया है। फ्लाईओवर के पास से माल गोदाम तक स्थित इस कदर भयावह है कि बरसात का पानी दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसी तरह मेन मार्केट रतन रोड मोहल्ला कटोराताल काजीबाग लक्ष्मीपुर पट्टी, मजरा, काली बस्ती, अल्ली खां, पटेल नगर, आवास विकास, आदि घनी आबादी वाले मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। जलजमाव के कारण नारकीय स्थित होने के फल स्वरुप लोगों का घरों से निकलना दूभर है। लोग मल मूत्र युक्त पानी से होकर गुजरने के लिए विवश है। निगम प्रशासन जल भराव से निपटने की माकूल प्रबंध नहीं कर सका। यहां बता दें कि कुछ माह पूर्व निगम प्रशासन ने दावा किया था कि जलभराव की समस्या से काशीपुर को निजात मिल गई लेकिन निगम का दावा हवाई साबित हुआ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हल्की बारिश में शहर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। नगर के दर्जनों स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर जलभराव के कारण पानी में तैरने लगे हैं तो वहीं तमाम स्थानों पर आलम यह है कि कूड़े के ढेर से सड़ांध आने लगी है फल स्वरूप एक और जहां लोग जलभराव की विभीषिका झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर संक्रमण बीमारियों का भी खतरा उन्हें सताने लगा है। उधर लगातार हो रही बरसात के कारण धान की फसल चौपट होने के कगार पर है। 3 दिन की लगातार बारिश में धान की फसल को हालांकि काफी नुकसान हुआ। नानकमत्ता- लगातार हो रही हो रही बरसात व तेज हवाओं के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात होने से जगह जगह जलभराव होने से राहगीरों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात होने से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। नदियां उफान पर चल रही है। बरसात होने से ठिठुरन बढ़ गई है। बरसात और तेज हवाआंें से किसानों की धान की फसल जमीन पर लेट गई है। किसानों के आगे जीवन यापन का संकट मण्डारा गया है। गली मोहल्लों में जलभराव होने से वार्ड वासियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लगातार हो रही बरसात से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। देवहा नदी उफान पर चल रही है देवहा नदी के जलस्तर बढ़ने से थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव एसआई दीवान सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग 15 से 20 परिवारों को सुरक्षित स्थानों ग्राम विचुवा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर शिफ्ट किया गया है। पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात से नानकसागर बैराज का जलस्तर बढ़ने से बरैज के सारे फाटक खोल दिए गए हैं। नानकसागर बैराज में पानी का जलस्तर देखने वालों का जनसैलाब उमड़ा रहा है। नानक सागर बैराज के जलस्तर का अधिकारी पल पल की खबर ले रहे हैं। लगातार हो रही बरसात के चलते दुकानदार अपनी दुकानों में दुबक के बैठे हुए हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।