बारिश के बीच उत्साह के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी,पैगंबर मोहम्मद साहब को याद किया

0

रूद्रपुर/काशीपुर/गदरपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के बीच जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर मोहम्मद साहब को याद किया। इस दौरान युवाओं का जोश और जुनून देखने लायक था। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने की 12वीं तारीख को हर साल मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाते हैं। इस खास दिन पर जुलूस के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचकर अल्लाह की इबादत भी करते हैं। वहीं जगह-जगह जलसे का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खेड़ा स्थित ईदगाह से जुलूस निकालकर इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को याद किया। जुलूस डीडी चौक रोडवेज, सिब्बल सिनेमा रोड, गांधी कालोनी से काशीपुर रोड इंदिरा चौक भूतबंगला होते हुए वापस ईदगाह पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया। काशीपुर-जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लगातार हो रही बरसात के बावजूद जुलूस ए मोहम्मदी यहां शानो शौकत के साथ निकला। इस दौरान बड़ी तादाद में अकीदतमंद जुलूस में शामिल हुए। मौसम खराब होने के बावजूद जुलूस ए मोहम्मदी का नगर के दर्जनों स्थानों पर इस्तकबाल किया गया। जुलूस में अमन का पैगाम देने वाले हदीसों का प्रदर्शन, इस्लाम की शिक्षा देश प्रेम की छवि से संबंधित झांकियों को प्रदर्शित किया गया साथ ही नबी की शान में लिखे बैनर लगाए गए। इस मौके पर रंग बिरंगी विद्युत झालरों से मस्जिद मदरसे जगमग हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर मोहल्ला अल्ली खां से शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती में जुलूस ए मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकला। यह जुलूस ए मोहम्मदी मोहल्ला महेशपुरा नई सब्जी मंडी मुरादाबाद रोड स्टेशन रोड से चलकर महाराणा प्रताप चौक पहुंचा इसी तरह दूसरी ओर से मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती से निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी रामनगर रोड से चलकर पूरी शानोशौकत के साथ एमपी चौक पहुंचा जहां दोनों जुलूस एक हो गए। मोहल्ला विजयनगर से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की अगुवाई हसीन खान कर रहे थे। महाराणा प्रताप चौक पर तकरीर के बाद मेन मार्केट से चलता हुआ जुलूस ए मोहम्मदी अल्ली खां स्थित गंतव्य पर पहुंचा जहां सलातो सलाम दुआ के बाद जुलूस का विधिवत समापन किया गया। इसी तरह आईटीआई थाना क्षेत्र के अलावा कुंडा में भी सांप्रदायिक सद्भाव के बीच जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व अकीदत व एहतराम के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय समाचार की सूचना नहीं रही। जुलूस ए मोहम्मदी में पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, राजा शब्बीर अली, डॉक्टर माजिद, जफर मुन्ना, इलियास भारती, इलियास माहीगीर, शफीक अहमद अंसारी, राशिद फारुकी, अफसर अली, अब्दुल सलीम एडवोकेट, मंसूर अली मेफेयर, आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी एनसी बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस ए मोहम्मदी पर पुष्प वर्षा की । इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, अर्पित मेहरोत्रा, मंसूर अली मेंफेयर,मंसूर अली मंसूरी, जितेंद्र सरस्वती, विनोद होंडा, समेत दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। गदरपुर-बारावफात पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। भारी बारिश में भी जुलूस को लेकर भारी उत्साह नजर आया। जुलूस ए मोहम्मदी इस्लाम धर्म के गणमान्य लोगों के निर्देशन में रविवार बाजार से शुरू हुआ। मुख्य मार्ग होते हुए दिनेशपुर मोड़ से वापस आकर संपन्न हुआ। इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नारे लगाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे। वही पुष्प वर्षा के साथ पवित्र मक्का मदीना की झांकी एवं सज धज कर चल रहे गणमान्य लोग एवं बच्चे जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाले रखा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारावफात धूमधाम से मनाया गया श्रद्धालुओं द्वारा जुलूस के दौरान जगह जगह पर स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन गुलाम गौस मो,रफी तारिक खान, मोहम्मद रिजवान, मोबिन, मोहम्मद आलम, सत्तार अहमद, सहित तमाम लोग शामिल थे ।
सितारगंज। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी बारिश के बावजूद भी जुलूसए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से निकाला। इस दौरान जुलूस में नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावा बड़े बुजुर्ग, उलेमाओं आदि ने शिरकत की। जुलूस में सबसे आगे परचम लिए उलेमाओं के साथ कारी, हाफिज चल रहे थे। जुलूस का नगर के विभिन्न मार्गों पर लोगों ने स्वागत करते हुए छबील लगाकर लोगों को हलवा, बिस्किट, फल आदि बांटे। इस दौरान जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल भरत सिंह पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर जुलूस में शामिल होने वालों में मौलाना कासिम रज़ा मिस्बाही, मौलाना आरिफ उल वाहिदी, रईस अहमद, सैयद यूसुफ मियां, आरिफ अंसारी, सरताज हसन, अबरार अहमद, मजहर अली, सरफराज मियां, इकरार अहमद, शाहरुख, जावेद, साबिर, फरियाद मियां, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.