पौड़ी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 25 की मौत,देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन चलता रहा

0

मृतकों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर घायलों को 1 लाख एवं सामान्य रूप से घायल को 50 हजार की आर्थिक सहायता
देहरादून। पौड़ी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी लेने के लिये आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक बीरोंखाल के दुर्घटना के घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव व राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उसके बाद कोटद्वार जाकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  उत्तराखंड में घटित हादसों के मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा राशि की घोषणा की है।  द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हुए हिमस्खलन एवं पौड़ी में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में राज्य के नागरिकों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के बाद उत्तरकाशी भी जाएंगे। वहां पर वह द्रौपदी का डंडा-2 पर्वत चोटी के हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ;निमद्ध के दल के बचाव एवं राहत कार्याे का जायजा लेंगे। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत कर बचाव और राहत अभियान की समीक्षा भी करेंगे। पौड़ी हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। हादसे में 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। देर रात तक रेस्क्यू आॅपरेशन चलता रहा। एसडीआरएफ की कई टीमों ने राहत और बचाव कार्य में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही बरात की बस के बीरोंखाल सिमड़ी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसी के साथ एसडीआरएफ की कई टुकड़ियों को मौके पर रेस्क्यू के लिए भेजा गया था। रात भर चले रेस्क्यू के बाद पुलिस ने 25 लोगों की मौत की खबर दी है। जबकि 21 लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाला गया है। इन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सीएम धामी ने हादसे पर दुख व्यत्तफ किया है। सीएम धामी खुद भी आपदा कंट्रोल रूम में रात में भी मौजूद रहे और राहत कार्यों का जाएजा लेते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.