द्रोपदी का डांडा में एवलांच आने से दो की मौत: रेस्क्यू अभियान जारी,मुख्यमंत्री ने सेना की मांगी मदद

0

उत्तरकाशी । नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रोपदी का डांडा में एवलांच आने से दो प्रशिक्षकों के मौत की खबर आई है। 21 लोग अभी भी फंसे हैं। रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में एडवांस प्रशिक्षण के लिए निम की 28 लोगों की टीम गई थी। द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान एवलांच आया है। जिसमें दो प्रशिक्षकों की मौत हो गई है। अन्य घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू के लिए एयरपोर्ट से भी संपर्क किया गया है।बताया गया है कि तीन हेलीकॉप्टर रेकी करेंगे और फिर बचाव कार्य किया जाएगा। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी दी कि एसडीआरएफ की टीम कैंप के लिए टेक ऑफ कर चुकी है। कुछ लोगों को वहां से निकाला गया है। इसमें दो की मौत की सूचना है। 21 लोग अभी भी वहां फंसे हैं। वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि रक्षा मंत्री ने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.