कन्या पूजन के साथ धूमधाम से मनी महाअष्टमी

0

हल्द्वानी/काशीपुर/रूद्रपुर (उद संवाददाता)।शारदीय नवरात्र पर्व के आज अष्टमी दिवस पर यहां अनेक मंदिरों के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा अपने आवास पर देवी मां की स्वरूप कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर उन्हें नगद भेंट के साथ कई उपहार भी दिए गए।देवभूमि सामाजिक मंच के पदाधिकारियों ने भी विशेष रूप से कन्याओं की पूजा की। नगर के तमाम मोहल्लों में प्रातः से ही कन्या पूजन का सिलसिला शुरू हो गया था। मां शक्ति के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना करने को लेकर यहां देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां महागौरी के अष्टम स्वरूप की पूजा अर्चना कर भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नवरात्रि में उपवास रखकर मां दुर्गा की आराधना करने वाले असंख्य भक्तों ने सुबह स्नान ध्यान के पश्चात माता का जलाभिषेक कर उनको पीले फूल अक्षत सिंदूर धूप दीप कपूर नवैध गंध फल आदि अर्पित करते हुए माता रानी को नारियल हलवा काला चना पूरी आदि का भोग लगाया तदोपरांत कन्याओं को भोजन कराते उन्हें दक्षिणा भेंटकर आशीर्वाद लिया। नवरात्रि के महाअष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं के पूजन को कंजक और कुमारिका पूजा के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञातव्य है कि महाष्टमी के मौके पर आज सुबह से ही चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, गिरीताल रोड स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, माता मंदिर रोड स्थित मां शीतला देवी मंदिर, डॉक्टर लाइन स्थित मां मनसा देवी मंदिर, आवास विकास स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर, मां गायत्री देवी मंदिर, खड़कपुर देवीपुरा स्थित खोखरा देवी मंदिर समेत क्षेत्र के दर्जनों शक्तिपीठों में तड़के से ही मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना करने को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिरों में लगातार गूंज रहे घंटे घड़ियालों की गूंज से इलाका भक्तिमय है। वहीं दूसरी ओर नवरात्रि के पावन मौके पर महाअष्टमी के दिन क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर धार्मिक आयोजन देवी जागरण भजन कीर्तन आदि कराए जा रहे हैं। बता दें कि नवरात्रि पर्व पर महाअष्टमी और नवमी का विशेष महत्व है। मां दुर्गा के असंख्य भक्त अष्टमी को कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण करते हैं तो तमाम नवमी के दिन नवरात्र का विधिवत समापन करते हैं। रूद्रपुर-पावन नवरात्र के नवमी पर्व पर आज भक्तजनों द्वारा अपने आवास एवं प्रतिष्ठानों पर देवी स्वरूप कन्याओं का आदर सत्कार कर उनकी विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। भक्तजनों ने घर आई कन्याओं के पैर धोये, उन्हें कई स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ खिलाये तथा उपहार भी दिये। भक्तों ने कन्याओं के चरणों में शीश झुकाकर उनका आर्शीवाद लिया। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री शिवशक्ति मंदिर, श्री नव दुर्गा मंदिर, मंदिर मनकामेश्वर, श्री दूधिया बाबा मंदिर आदि समेत सभी मंदिरों में भी भक्तों नेे कन्या पूजन किया।
नवरात्र में मां दुर्गा का होता है पृथ्वी पर अवतरण
काशीपुर। नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना करने से घर मे सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। मान्यता है कि नवरात्र में 9 दिनों के लिए मां दुर्गा अलग-अलग स्वरूपों में पृथ्वी पर आती है और भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती है। नवरात्रि के दिनों में कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनका आदर सत्कार करने एवं भोजन कराने से घर का वास्तु दोष दूर होता है। मां महागौरी की पूजा करने से पाप रोग कष्ट और दुख मिटते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.