मै कुंजवाल का विरोधी नहीं-मोहन सिंह मेहरा

कांग्रेस विरोधी होने संबंधी दिये गये बयान से काफी आहत हूं

0

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा उनके कांग्रेस विरोधी होने संबंधी दिये गये बयान से काफी आहत हूं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेहरा ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी तो श्री कुंजवाल ने इसका विरोध कर पीताम्बर पांडे को पुनः अध्यक्ष पद पर बहाल करने की मुहिम छेड़ दी साथ ही ऐसा न करने पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व को पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी। श्री मेहरा ने बताया कि श्री कुंजवाल समस्त पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के वरिष्ठ नेता हैं। यदि वह अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराते तो वह स्वयं ही त्यागपत्र दे देते। उन्हें मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं नहीं जागृत करनी चाहिए थीं। श्री मेहरा ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में श्री कुंजवाल से व्यक्तिगत रूप से भी बातचीत की। श्री कुंजवाल ने कहा कि आप जिलाध्यक्ष बने रहें, इस्तीफा देने की जरूरत नहीं। मेरी लड़ाई सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से है। श्री मेहरा ने कहा कि गत 16अगस्त को श्री कुंजवाल ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटाकर अपनी लड़ाई समाप्त कर दी। यदि उन्हें पद से हटाना ही था तो पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर पांडे को बहाल क्यों नहीं किया? श्री मेहरा ने बताया कि पूर्व के विधानसभा व लोक सभा चुनाव में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य किया। श्री मेहरा ने इस बात पर दुख जताया कि श्री कुंजवाल द्वारा उन्हें पार्टी विरोधी होने की बात कही गयी जबकि वह पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.