भाजपा नेता बंशीधर भगत की अदाकारी ने दर्शकों को किया आकर्षित

0

हल्द्वानी(उद ब्यूरो)। राजनीतिक मंच के धुरंधर बंशीधर भगत राजा दशरथ की भूमिका में नजर आयें। श्रीराम के पिता राजा दशरथ और कैकेई के साथ उनका जीवंत अभिनय के लिये जब भाजपा के वरष्ठि नेता एवं कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत शुक्रवार को रामलीला मंचन करने पहुंचे तो उनकी अदाकारी ने दर्शकों को आकर्षित कर दिया है। अयोध्या नरेश के किरदार में सजे-धजे व रामलीला के मंझे हुए कलाकार दशरथ को देखने के लिए हल्द्वानी के ऊंचापुल रामलीला मैदान पर दर्शक उमड़ आए। श्रीराम के राज्याभिषेक की घोषणा सुन मंथरा के उकसाने पर रानी कैकेई कोप भवन में बैठी हैं। दशरथ कहते हैं, प्रिया तुम काहे होत मलीन। रानी कैकेई न मानी तो फिर कोशिश हुई, सुनहु प्रिया मैं कहु सतवानी, तुम कहं प्राणप्रिया निज जानी…। महारानी टस से मस नहीं हुई। चलते हैं सच्चे वीर सदा पर झूठे दांव नहीं चलते। दशरथ तो चलता है, लेकिन दशरथ के पांव नहीं चलते..संवाद के साथ भगत का अभिनय दर्शकों का दिल जीत लेता है। भगत देर रात तक मंच पर तो दर्शक कुर्सियों पर जमे रहे। विधायक भगत पिछले 46 सालों से रामलीला के मंच पर अभिनय कर रहे हैं। 73 वर्षीय भगत कहते हैं, श्रीराम की कृपा से सब काम हो रहा है। करते हैं मेरे प्रभु जी, मेरा नाम हो रहा है। वहीं विधायक बंशीधर भगत ने राजा दशरथ के अभिनय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की है जिस पर लोगों ने खूब सराहना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.