पेशी के दौरान फरार हुआ कैदी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
अल्मोड़ा। यहां न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये कैदी के फरार होने के बाद उसकी खोजबीन में लगी पुलिस टीमो ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये ईनाम देने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार कमल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा पेशी के दौरान अल्मोड़ा कोर्ट से पुलिस जवानों को धक्का देकर फरार हो गया था। जिसके विरु( कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन काम्बिंग व टीमें गठित करने के सीओ अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी एसओजी को निर्देशित किया। सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया । फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें काम्बिंग एवं 8 टीमों द्वारा नाकाबन्दी कर आसपास के क्षेत्रों जंगलों के साथ-साथ विशेष वाहन चौकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी द्वारा स्वंय मौके पर रहकर काँम्बिंग करवायी गयी। संभावित क्षेत्रों में सघन काम्बिंग के साथ-साथ अन्य जनपदों में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। आसपास के क्षेत्रों व जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी तलाश की गई। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती एव साईबर टीम के कांस्टेबल बलवंत प्रसाद एवं इन्द्र कुमार द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों की छानबीन की गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पंजाब के कांछल, चंडीगढ़ व पीजीआई के लंगरों में तलाश किया गया। एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 सितंबर को दबिश देकर फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट को खुडडावाला, अलीशेर चण्डीगढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी द्वारा फरार कैदी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपये नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया। पुलिस टीम में उनि भगवान सिंह महर थाना दन्या, कानि0 सुरेन्द्र सिंह, कुन्दन लाल व भूपेन्द्र सिंह एसओजी शामिल थे।