कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका

0

रूद्रपुर। पौड़ी में भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथियों द्वारा की गयी अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने अंकिता मर्डर केस की सुनवाई फास्ट टैक कोर्ट में करने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में तमाम कांग्रेसी इंदिरा चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पांच दिन तक मामले में लीपापोती होती रही और आरोपी मामले को दबाने की कोशिश में लगे रहे। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ उसी के नेता बेटियों के साथ घिनौना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड से देवभूमि एक बार फिर कलंकित हुयी है। इस घटना ने भाजपा सरकार की नाकामी को भी उजागर किया है। घटना से जाहिर हो चुका है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। अपराधी बेलगाम होकर कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार अपराधिक तत्वों के कारनामों पर पर्दा डालने की कोशिश में लगी है। श्री शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या की हत्या के पांच दिन तक मामले में लीपापोती होती रही। अगर समय पर मामले में तत्परता दिखाई जाती तो अंकिता की जान बच सकती थी। मामले को राजस्व पुलिस से सामान्य पुलिस तक स्थानांतरण करने में देरी लगाना इस बात को साबित करता है कि आरोपियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था। इसी लिए केस को ट्रांसफर करने में देरी की गयी। आरोपी कहीं न कहीं मामले को रफा दफा करने के लिए अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर रहे थे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना ने भाजपा के चाल चरित्र को बेनकाब कर दिया है। भाजपा नेता के पुत्र का यह कृत्य कानून व्यवस्था के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की भी पोल खोलता है।कार्यवाहक जिलाध्यसक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि देवभूमि में इस तरह का अपराध चिंताजनक है। इससे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। भाजपा के कुशासन में आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने जांच में लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए अंकिता मर्डर केस की सुनवाई फास्ट टैªक कोर्ट में चलाने की भी पुरजोर मांग की। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना,पार्षद अबरार, प्रीति साना,सपना गिल, उमा सरकार, सुनील आर्य, सतीश, बाबु विश्वकर्मा, भूपेंद्र, नंद किशोर, अमन जौहरी, आजाद, केवल,पवन वर्मा, बिटटा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.