48 लाख कीमत के खोये हुए 346 मोबाइल बरामद,स्वामियों को लौटाये
हल्द्वानी। जनपद पुलिस ने माह जुलाई से अब तक करीब 48 लाख रूपये कीमत के खोये मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाये। माबाईल पाकर उसके चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी। एसएसपी पंकज भटट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। जिस पर नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स/ यातायात के पर्यवेक्षण में संजय कुमार, प्रभारी, निरीक्षक मोबाइल एप्प ;साईबर सैलद्ध के नेतृत्व में, आरक्षी नरेश सिंह मेहरा, किशन सिंह कुंवर, बलवन्त सिंह बिष्ट द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई 2022 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को एसओजी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया ऐसे मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 346 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 4796000 रूपये है। एसएसपी ने बताया कि जनवरी, 2022 से सितम्बर तक कुल बरामद 1098 मोबाईल बरामद किये गये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 15,296,000 रूपये है। भूपेन्द्र धौनी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखेगी और जल्द चेन स्नेचरों के गिरफ्तारी की जाएगी। मामला बुजुर्ग से जुड़ा हुआ है ऐसे में पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरतेगी। जल्द अपराधी जेल के सलाखों के पीछे होंगे।