हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ युवाओं ने भरी हुंकार: भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग

0

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा : छोटे छोटे लोगों को पुलिस पकड़कर जेल में डाल रही सरकार ,असली भ्रष्टाचारी नेता है
हल्द्वानी।भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज हजारों युवाओं ने महाआक्रोश रैली का आयोजन कर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। युवाओं ने कहा सीबीआई जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जायेगा। यूकेएसएससी समेत कई भर्तियों में घोटाला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों देहरादून और कोटद्वार के बाद आज उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के आहवान पर हल्द्वानी में आयोजित युवा जनआक्रोश रैली में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न जनपदों से आये युवाओं ने महाआक्रोश रैली में पहुंचकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने एक स्वर में सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। जनाक्रोश रैली पंत पार्क से प्रारम्भ हुई। तिकोनिया चौराहे बुधपार्क के पास उपजिलाधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। उपजिलाधिकारी मनीष सिंह को सौंपे गये 12 सूत्रीय मांगपत्र में यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी, विधानसभा सचिवालय, सहकारिता विभाग, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियों में हुए घोटालों की उच्च नयायालय या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही युवाओं ने सख्त नकल रोधी कानून का ड्राफ्ट यशाशीघ्र तैयार करवाकर युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। रैली के दौरान जगह जगह भारी फोर्स तैनात रही। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखण्ड में भर्तियों में अनियमितताओं का खेल चल रहा है। अधिकारी से लेकर मंत्री तक सभी इन घोटालों में लिप्त है। मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्रियों से लेकर कई दिग्गजों के नाम सामने आने के बाद सरकार इन घोटालों पर लीपापोती करने में जुट गयी है। युवाओं ने कहा कि सरकार ने घोटालों की जांच एसटीएफ को दे रखी है।जबकि इतने बड़े घोटालों की जांच सीबीआई से हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए। रैली में वक्ताओं ने कहा कि नेताओं ने उत्तराखण्ड को अब तक लूटने का काम किया है। वोट के लिए जनता के आगे हाथ फैलाये जाते हैं और नौकरी अपने रिश्तेदारों और चहेतों को दी जाती है या फिर मोटी रकम लेकर नौकरियां बांटी जाती है। एक के बाद एक घोटाले सामने आने के बाद उत्तराखण्उ का युवा आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। एक तरफ सरकार पलायन रोकने के लिए आयोग बनाने की बात करती है दूसरी तरफ सरकार में ही बैठे लोग बैक डोर से नौकरियां बांटकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात करते हैं। वक्ताओं ने कहा कि कई वर्षो से युवा सरकारी नौकरियों की भत्रियों के लिए तैयारी कर रहे हैं। कई तैयारी करते करते ओवर ऐज हो चुके हैं। इसके लिए सरकार जिम्मेवार है। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी वास्तव में अगर युवाओं के हितैषी हैं तो उन्हें इस मुद्दे पर युवाओं के साथ खड़ा होना चाहिए और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करानी चाहिए। युवाओं को समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार के घोटालों की बात जिस प्रकार से उजागर हुयी है छोटे छोटे लोगों को पुलिस पकड़कर जेल में डाल रही है। असली भ्रष्टाचारी नेता है। जिन्होंने इस घोटालों में अपना साथ दिया उनके उपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे समय में हुई भर्ती में भी जांच कराई जाये और जो भी दोषी हो उस पर भी कार्रवाई की जाये। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि जिस प्रकार से घोटाले पर घोटाले उजागर हो रहे है और भर्ती घेाटाले सामने आ रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। हम चाहते हैं कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.