रुद्रपुर में 19 और 20 सितम्बर को अमेरिका के डॉक्टर द्वारा कमर एवं जोड़ रोग जांच का विशेष कैम्प का आयोजन
रूद्रपुर। क्षेत्र में कमर एवं जोड़ रोग की जांच एवं उपचार के लिए आयोजित शिविर में पहली बार अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षित विदेशी चिकित्सक अपनी सेवाएं देने आ रहे हैं। यह जांच शिविर काशीपुर रोड रूद्रपुर स्थित एचबी स्पेशलिटी अस्पताल में 19 और 20 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। एचबी स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉक्टर हिमांशु बंसल और डॉक्टर अनुपमा बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेष चिकित्सकों द्वारा कमर दर्द, जोड़ दर्द, घुटना दर्द, रीढ़ की हîóी का दर्द, स्लिप डिस्क,स्पोनटाईटिस, ऑर्थाेपोरोसिस जैसी अनेक हîóी सम्बंधित रोगों की जांच एवं उपचार किया जायेगा। सुपर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एचबी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित हो रहे इस शिविर में अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया से अत्याधुनिक इंटरनेशल आर्थों में प्रशिक्षित डाक्टर जेरेमी पोंट एवं वरिष्ठ हîóी रोग विशेषज्ञ एवं स्टेम सेल ट्रांस प्लांट विशेषज्ञ डा हिमांशु बंसल द्वारा कमर दर्द, जोड़ दर्द, घुटना दर्द, रीढ़ की हîóी का दर्द, स्लिप डिस्क, स्पोनटाईटिस, ऑर्थाेपोरोसिस सम्बंधित जोड़ रोगों से परेशान मरीजों का परीक्षण व अत्याधुनिक इंटरवेशनल आर्थाे बायो व अमेरिकन डीकंप्रेशन तकनीक से जांच व ईलाज किया जायेगा। श्री बंसल ने बताया कि इस जांच शिविर में घुटने का दर्द, कमर का दर्द,जोड़ों का दर्द सहित कई हîóी एवं जोड़ों से संबंधित बीमारियों की जांच एवं उसका उपचार उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए पूर्व में ही पंजीकरण कराया जा सकता है,जो व्यक्ति इन बीमारियों से ग्रसित है,वह अपना पूर्व में ही पंजीकरण करा सकता है। शिविर में पंजीकरण 9897080188 पर या अस्पताल पहुंचकर कराया जा सकता है।