दो हादसों में पिता पुत्र समेत महिला चिकित्सक की मौत

0

ऋषिकेश। गंगोत्री हाईवे पर चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला चिकित्सक की मौत हो गयी। जबकि बाईक चालक स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। स्कूी फिसलने की घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या-यूके17 एच 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय रमेश दत्त कोठारी निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा और उनके पुत्र 35 वर्षीय विकास कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक रमेश दत्त हरिद्वार में उद्यान विभाग के कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं ऋषिकेष-बदरीनाथ हाईवे पर नीर गîóू के पास एक ट्रक ने ऋषिकेश की ओर आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में तैनात बाइक सवार एक महिला डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया, जहां महिला डॉक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका डा. आरती देहरादून जिले के अजबपुर खुर्द के एचएनबी कॉलोनी की रहने वाली थी। बाइक चालक राकेश का एम्स में उपचार चल रहा है। दोनों अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.