आर पार की लडाई लड़ेंगे युवा …उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने कोटद्वार में निकाली महा रैली

0

कोटद्वार। सरकारी भर्तियों में घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज हजारों बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धाामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। बता दें यूकेएसएससीसी भर्ती घोटाले में कई खुलासे हो चुके हैं और अब तक 33 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी है। विपक्ष और बेरोजगार युवा लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर बीते दिनों उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया था। साथ ही 12सितम्बर को कोटद्वार में महारैली का ऐलान किया था। जिसके तहत बेरोजगार संघ के आहवान पर आज भारी संख्या में युवा बेरोजगार मालवीय उद्यान ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की अगुवाई में युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महारैली निकाली। इस दौरान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि यूकेएसएससी भर्ती में भारी घोटाला सामने आ चुका है इसके बावजूद मामले की सीबीआई जांच नहीं की जा रही है। इस घोटाले में कई सफेदपोशों की भी मिलीभगत है जिसके चलते सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले में ईमानदार है तो सीबीआई जांच कराये। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के साथ अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। जल्द ही सीबीआई जांच नहीं करायी गयी तो युवा आर पार की लडाई लड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.