बसगर में गमगीन माहौल में हुआ शवों का अंतिम संस्कार,शोक में शक्तिफार्म का बाजार बंद रहा
गांव में पसरा मातम, शव यात्रा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
शक्तिफार्म। सिरसा मोड़ पर हुए हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद आज बसगर गांव में दूसरे दिन भी मातम का माहौल रहा। गमगीन माहौल में बगसर के शमशान घाट पर सभी छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया। उधर शोक में आज शक्तिफार्म का बाजार बंद रहा। बता दें बीते दिवस शक्तिफार्म के बसगर गांव के 50 से अधिक ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से उत्तमनगर (बहेड़ी, यूपी) गुरुद्वारे के लिए निकले थे। करीब नौ बजे सिरसा मोड़ पर पहुंचने पर चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को एनएच पर क्रॉसिंग से मोड़ा तो किच्छा से सितारगंज की तरफ जा रहे कंटेनर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने घायलों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा व अन्य निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा व बहेड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बहेड़ी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने गुरनामो बाई (30) पत्नी सोहन सिंह, जसविंदर कौर उर्फ जस्सी (35) पत्नी जसवंत, सुमन कौर (15) पुत्री भजन सिंह, अमनदीप उर्फ आकाश (8) पुत्र गुरमेज सिंह, आर्यन उर्फ राजा (6) पुत्र विक्रम सिंह और किच्छा अस्पताल में भजन सिंह (32) पुत्र गजन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में तीस से अधिक लोग घायल हो गये थे। घटना के बाद बसगर गांव में मातम छाया हुआ है। आज गमगीन माहौल में सभी छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शव यात्रा के दौरान मृतकों के परिजनों की चीख पुकार से हर व्यक्ति की आंख नम हो गयी। उधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल के आहवान पर शक्तिफार्म का बाजार आज शोक में बंद रहा। निर्मल सिंह हंसपाल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और घायलों का हाल भी जाना। हंसपाल ने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की है।