पत्नी और बेटे ने की थी दिलेर सिंह की हत्या
हत्याकाण्ड का खुलासा, मृतक की पत्नी और बेटा गिरफ्तार
रूद्रपुर /किच्छा। बीते दिनों वार्ड 2 सुनहरा निवासी दिलेरसिंह की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिलेर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सुनहरा किच्छा की गत 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में ेमौत हो गयी थी। उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी परमजीत कौर, पुत्र सुरेंद्र सिंह सहित दो बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। साथ ही मां पुत्र को पूछताछ के लिए हितासत में ले लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति दिलेर सिंह तीन भाई हैं । बड़ा भाई निशान सिंह उसके पति की तीन बीघा जमीन अपने नाम करना चाहता था । मेरा पति के तीन बीघा जमीन नाम करने को तैयार था । जब उन्हें इस मामले का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। पति दिलेर को घर के एक कमरे में करीब सात दिन नजरबंद कर दिया। 23 अगस्त की रात पति जब उस कमरे की खिडकी की जाली काटकर बाहर भागने का प्रयास कर रहा था तो उसके द्वारा लकड़ी के डंडे से पिट दिया इतने में उसका बेटा भी मौके पर आ गया तो दोनों ने मिलकर उसे इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। जिसके बाद दोनों ने मृतक खून में सने कच्छे व तकिया को जला दिया। सीओ ने बताया सारी हदें तब पर हुई जब पत्नी व बेटे ने मृतक के शव को नहलाया तथा शव को दूसरे कपड़े पहनाकर लेटा दिया तथा षडयंत्र के तहत मामले को कुछ और ही रंग देने का प्रयास किया। पुलिस ने हत्यारोपी मां परमजीत कौर उसके बेटे सुरेन्द्र सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, जले हुए वस्त्र व जकिया आदि बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, एसआई गोविंद मेहता, कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, रेखा आर्या, सोनिया आदि शामिल थे।