श्री गुरू ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का आरोप

0

गदरपुर। जन्माष्टमी पर श्री गुरूद्वारा में कार्यक्रम आयोजित करने का मामला काफी गरमा गया है। इस कार्यक्रम के दौरान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब की बेअदबी को लेकर आज गदरपुर स्थित मुख्य गुरूद्वारा में कमेटी और संगत की बैठक बुलाई गई। जिसमें दिनेश पुर ,बाजपुर और नानकमत्ता सहित कई स्थानों से संगत और पदाधिकारी पहुंचे और इस पर रोष जताया गया। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम बलराम नगर में श्री गुरूद्वारा परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर स्थानीय लोगों द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कलाकारों द्वारा नृत्य स्वरूप झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सिख समाज से जुड़े लोगों द्वारा इसे श्री गुरू ग्रन्थसाहिब की बेअदबी माना। जिस पर आज गदरपुर मुख्य बाजार स्थित श्री गुरूद्वारा में कमेटी द्वारा एक बैठक बुलाई गई। जहां नानकमत्ता, दिनेशपुर,बाजपुर सहित कई गुरूद्वारा से संगत पहुंची और इस पर मंथन करने के बाद कमेटी द्वारा बलराम नगर में स्थित गुरूद्वारा से श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को सम्मान सहित गदरपुर स्थित मुख्य गुरूद्वारा में विराजमान करने का निर्णय लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.