मोनिका हत्याकांड का खुलासा,पति और सास ससुर गिरफ्तार
किच्छा । गत दिनों विकास कालोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मंें हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सहित सास व ससुर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 15अगस्त को सूरज शर्मा पुत्र स्व. नत्थू लाल शर्मा निवासी वार्ड 6, जगतपुरा, रुद्रपुर कातवाली में रपट दर्ज कराई गयी थी कि उसकी पुत्री मोनिका सिंह की शादी विकास कालोनी, वार्ड 15 किच्छा निवासी भोलेनाथ शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा के साथ जुलाई 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पुत्री के ससुराल वालों ने दहेज में स्विफ्ट कार व 5 लाख रुपये की मांग करनी शुरु कर दी थी। परन्तु वह उनकी मांग पूरी नहीं कर पाया। जिस कारण 14अगस्त को रात्रि में उसकी पुत्री मोनिका के ससुराल वालो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। घटना की गहनता से विवेचना की गयी। पुलिस ने घटना के तीन आरोपियों मृतका के पति राजकुमार पुत्र भोलेनाथ शर्मा, ससुर भोलेनाथ शर्मा पुत्र उमराव व सास कुसुम पत्नी भोलेनाथ शर्मा को रेलवे स्टेशन से बरेली भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त तीनो अभियुक्तगण तथा भोलेनाथ शर्मा के अन्य चारों पुत्रो द्वारा मिलकर मोनिका सिंह को पकडा गया। पति राजकुमार द्वारा तकिये से मुह दबाकर मोनिका की हत्या कर दी गयी। बाद में घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसे चुन्नी से बांधकर पंखे में लटका दिया गया। पुलिस ने राजकुमार की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया। पुलिस घटना में शामिल शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस टीम में ओमप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी सितारगंज,धीरेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ,कानि0 केशव लाल, संजय कुमार व सुभाष चन्द्र शामिल थे।