बारिश के बीच देर रात तक जन्माष्टमी की धूम रही: मंदिरों में देर रात तक लगा तांता,आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

0

रूद्रपुर। शहर में रिमझिम बारिश के बीच देर रात तक जन्माष्टमी की धूम रही। घड़ी में 12 बजते ही घंटे घड़ियाल बजने लगे इसी के साथ लोग श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गये। पांच मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण जन्म की सुंदर झांकियां सजाई गयी। साथ ही रास लीला का आयोजन भी किया। उधर आवास विकास शिव शक्ति मंदिर में केदारनाथ धाम की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही।श्री सनातन धर्म सभा की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाम को मंदिर में श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजायी गयी जिन्हें देखने के लिए मंदिर में देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। झांकियों का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा ‘लक्की’ ने फीता काटकर किया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा था। इस दौरान बाहर से आये कलाकारों ने रासलीला का सुंदर मंचन भी किया। मंदिर में देर रात तक भक्तों ने कान्हा का जन्म दिन मनाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांच मंदिर में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की भव्य झांकियां सजायी गयी। बड़ी संख्या में लोगों ने झांकी के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। भक्तों ने श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झुलाया। रात 12 बजे गाजे बाजों और भजनों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
+
श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने मंगल गीत गाये। भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नंद लाल भुड्डी ,महामंत्री महेश बब्बर,विजय जग्गा, उपाध्यक्ष तिलक राज घई,मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, राजेश नारंग, सनातन धर्म युवा मंच के अध्यक्ष विजय विरमानी,महामंत्री चिराग कालरा,कोषाध्यक्ष अमित अरोरा बॉबी, राजेश छाबड़ा,महावीर आजाद,अश्वनी बजाज, हरीश अरोरा, राकेश सुखीजा,पवन गाबा पल्ली , रोहित जग्गा,मनोज मुंजाल , विशाल भुîóी,सचिन तनेजा,राजन राठौर,शिवम जग्गा,अजय चड्डाा,गौरव तनेजा , गौरब बब्बर,सुमित बब्बर,मोहित बत्रा,हितेश ठुकराल,अमित चावला,गौरव जग्गा, शशि अरोरा,पिंकी ग्रोवर, सीमा दुनेजा, राज तागरा समेत तमाम लोग मौजूद थे। उधर अग्रवाल धर्मशाला में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर भव्य झांकियों के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। यहां पर कृष्ण बनो प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा अस्पताल के एमडी विजय अग्रवाल और मेयर रामपाल सिंह ने किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर मन मोह लिया। प्रतियोगिता के विजेता से रात 12 बजे केक काटा गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आवास विकास शिव शक्ति मंदिर में केदारनाथ धाम की भव्य झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। हजारों लोगों ने झांकी के दर्शन किये। रात 12 बजे यहां भी भक्तों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। वहीं दूधिया बाबा मंदिर, बृहस्पतिदेव मंदिर, तुलसीधाम मंदिर, काली मंदिर, राम मंदिर और बसंती मंदिर समेत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर्व पर झांकियां आयोजित सजायी गयी। अटरिया देवी मंदिर और जगतपुरा में भी भगवान कृष्ण के जीवन को उकेरती झांकियां प्रस्तुत की गयीं जिनका श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.