मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया बाजपुर काॅपरेटिव शुगर फैक्ट्री आस्वनी (डिस्लरी) का निरीक्षण
रूद्रपुर । मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सहकारी चीनी मिल बाजपुर का निरीक्षण किया। उन्होने चीनी मिल का निरक्षण करते हुए कहा कि मशाीनों के पूराने पाइप हटाकर नये पाइप जोड़े व पिनीयन वर्क शाॅप ठीक करें। उन्होने चीनी मिल के चिमनी, बगास, पाईप लाईन, आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इकोलामाइजर्स (मशीन) की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जीएम चीनी मिल हरबीर सिंह को निर्देश दिये कि सितम्बर माह तक चीनी मिल को पिराई हेतु पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने चीनी मिल के छत को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने मुख्य अभियन्ता चीनी मिल विनीत जोशी को निर्देश दिये कि मिल को तैयार करने में टेक्निकल स्टाॅफ को अनिवार्य रूप से रखें।इससे पूर्व मण्डलायुक्त दीपक रावत ने अतिथि गृह चीनी मिल में रूद्राक्ष का पौधा लगाया। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बाजपुर काॅपरेटिव शुगर फैक्ट्री आस्वनी (डिस्लरी) का निरीक्षण किया। उन्होने फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों से वार्ता कर उनसे उनके मानदेय एवं कार्यों में मिलने वाली अन्य सुविधओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने श्रमिकों को निर्धारित मानदेय से कम मानदेय देने एवं अन्य सुविधा न देने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरण की पूरी जांच कर सम्बन्धित ठेकेदार पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि फैक्ट्री में कार्यरत सभी श्रमिकों का पीएफ अनिवार्य रूप से जमा किया जाये ताकि भविष्य में श्रमिकों को उसका लाभ मिल सके। उन्होने फैक्ट्री में शराब की फीलिंग, कम्प्रेशर मशीन, स्टाॅक, लेबल एवं पेकिंग तक की पूरी कार्य प्रणाली की गहनता से जांच की। इस दौरान उन्होने शराब में प्रयोग किये जाने वाले इन्सेन्स, कार्मेल अन्य सभी सामाग्री का अवलोकन किया।
इस दौरान एडीएम जय भारत सिंह, जीएम चीनी मिल हरबीर सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, सीओ वन्दना वर्मा, तहसीलदार युसुफ अली आदि उपस्थित थे।