यूकेएसएससी पेपर लीक मामला बहुत संवेदनशील, हर आरोपी जाएगा जेलः धामी

0

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में साफ कर दिया है कि एसटीएफ की जांच चलती रहेगी और हर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। सीएम धामी ने एक बयान में कहा है कि मामला बहुत संवेदनशील है। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। इसमें पारदर्शी तरीके से काम होगा। मामले में जब तक सभी आरोपियों को जेल के पीछे नहीं डाल दिया जाएगा तब तक कार्रवाई चलती रहेगी। बता दें हाल ही में कई बड़े लोगों के साथ मुख्य आरोपी हाकम सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। इसके बाद आशंका उठने लगी थी कि कहीं बड़े रसूखदारों और सफेदपोश लोगों के साथ हाकम सिंह के संबंध होने के चलते इस मामले में कार्रवाई धीमी न हो जाए। ऐसे में सीएम धामी ने फिर एक बार साफ कर दिया है कि वो इस फर्जीवाड़े से जुड़े हर शख्स को पकड़ने के लिए एसटीएफ को Úी हैंड दे रहें हैं। गौरतलब है कि सीएम धामी की पहल पर ही इस घोटाले की जांच शुरु भी हुई थी। बेरोजगारों को प्रतिनिधि मण्डल सीएम से मिलने पहुंचा और इसके बाद ही सीएम ने डीजीपी को जांच के आदेश दिए। सीएम ने 15 अगस्त को एसटीएफ को सम्मानित कर ये स्पष्ट संदेश दे दिया है कि सिर्फ कहने का जीरो टालरेंस नहीं होगा बल्कि उसे वास्तविकता में अमल में लाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.