गदरपुर में चोरी का खुलासा,किरायेदार ने अपने साथियों के साथ 66 तोला सोना और डेढ़ लाख की नगदी चोरी की

0

गदरपुर। सभासद के घर से 66 तोला सोना और डेढ़ लाख की नगदी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को किरायेदार ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। बता दें वार्ड नंबर 11 निवासी सभासद अनीता चौधरी पत्नी पूर्व सभासद ब्रिजेश चौधरी उर्फ बिल्लन अपने परिवार के साथ अपने भाई को राखी बांधने बुलंदशहर गई थी। राखी बांधने के बाद शुक्रवार को दोपहर अपने आवास पर पहुंची। जब वह मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अन्दर पहुंची तो घर का बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गये। घर में रऽी दोनों अलमारियां खुली हुई थी और उसमें से सारा सामान गायब था। इसकी सूचना पति पूर्व सभासद ब्रिजेश बिल्लन ने स्थानीय पुलिस का दी। सूचना से पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसआई ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक गौरव जोशी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगालने में जुट गयी। चोर करीब 66 तोले सोना, 872 ग्राम चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख नगदी ले गये थे। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीमें गठित की गयी थी। पुलिस टीमों ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये साथ ही सीसी टीवी फुटेज भी खंगाली गयी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में शुभम पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नंबर 11, गदरपुर, शाहिद पुत्र नजर निवासी वार्ड 11 गदरपुर और मुस्तकीम पुत्र असगर निवासी वार्ड नं0 11 गदरपुर को गिरफ्तार कर चोरी की नगदी व सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिये। चोरी को सभासद के किरायेदार मुस्तकीम ने ही साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। खुलासा करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा के अलावा गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय,उप निरीक्षक ओमप्रकाश,उपनिरीक्षक गौरव जोशी,उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र पंत, कांस्टेबल कैलाश चन्द्र ,इमरान अंसारी,विमल टम्टा,मोहन बोरामहिला कांस्टेबल जानकी बुधलाकोटी, रवि पासवान आदि शामिल थे।

कहां से आया इतना सोना होगी जांच
रूद्रपुर। घर में भारी मात्र में सोना चांदी और नगदी रखने पर सभासद के खिलाफ जांच हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इनती बड़ी मात्र में सोना चांदी घर पर रखना जांच का विषय है। इसके लिए आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को जांच के लिए लिखा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.