महिला अधिवक्ता और पुत्र को धमकी,केस की फाईल छीनी

0

रूद्रपुर। एक महिला का केस लड़ने पर अधिवक्ता और उसके पुत्र को महिला के पति ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि कोर्ट परिसर में उक्त व्यक्ति ने केस की फाईल भी जबरन छीन ली। तहरीर के आधार पर पंतनगर थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला एवं सत्र न्यायालय की अधिवक्ता उमा गक्खर ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में कहा कि वह 25 वर्षों से जिला न्यायालय में वकालत कर रही है। उनके साथ पुत्र नितिन गक्खर अण्डर टेªनिंग है। बताया कि आवास विकास निवासी संतोष नारंग का अपनी पत्नी हरलीन कौर के साथ विवाद चल रहा है। जिसमें हरलीन कौर का केस जून 2022 से उसके पास है। तभी से हरलीन कौर का पति केस की पैरवी न करने के लिए दबाव बना रहा है। आये दिन वह गाली गलौच करके धमकाता है कि केस की पैरवी मत करो नहीं तो जान से मरवा दूँगा। बुधवार को जब वह न्यायालय में हरलीन के प्रार्थना-पत्र पर बहस करके कोर्ट से बाहर निकली तो संतोष नारंग ने उसे व उसके पुत्र नितिन को घेर लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए हरलीन की फाइल खींचने की कोशिश की । जैसे- तैसे विरोध कर फाइल को संतोष नारंग से बचाया । इसके बाद करीब पौने दो बजे जब नितिन उक्त फाइल लेकर नकल विभाग की ओर जाने के लिए जेएम कोर्ट से आगे को निकला तभी संतोष नारंग ने नितिन का पीछा किया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर नितिन के हाथ से हरलीन की फाइल जबरदस्ती छीन ली। नितिन द्वारा विरोध किये जाने पर संतोष नारंग ने नितिन के साथ मारपीट की। शोर सुनकर अधिवक्तागण मौके पर आ गये। उनके द्वारा बीच बचाव करने पर संतोष नारंग मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.