जसवीर हत्याकाण्ड का 24 घण्टे में खुलासा दो गिरफ्तार, तमंचे और कारतूस बरामद

0

रूद्रपुर/गदरपुर। गदरपुर के ग्राम बहरा बजीर में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है। हत्याकाण्ड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गये बदमाशो ंसे दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। बता दें गदरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बहरा वजीर में शुक्रवार शाम को ग्राम चन्दनपुरा निवासी जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पुत्र गुरबक्श सिंह की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड के बाद आरोपी फरार हो गये थे। मामले में मृतक के भाई सिकन्दर पाल ने तहरीर देकर कहा था कि घटना वाले दिन उसका भाई जसवीर सिहं पास के ही ग्राम बजरा बजीर में रमेश की किराना की दुकान मे कोल्ड्रिंक लेने गये थे जैसे ही कोल्ड्रिंक लेकर दुकान से बाहर आये तभी रोशनपुर निवासी जगजीत सिहं व प्रदीप सिंह गुरबचन सिंह, विश्वजीत सिंह और सुरजीत सिंह दो बाइकों पर सवार होकर वहां आये और गाली गलीच करते हुए जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर तमन्चे से फायर कर दिया। घायल जसवीर को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम ने मामले में आरोपी जगजीत सिहं उर्फ जग्गा पुत्र बलबीर सिहं निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर ,प्रदीप सिहं पुत्र सुरजीत सिहं निवासी ग्राम रोशनपुर को रविवार तड़के गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी कुछ समय पहले पैंसो के लेनदेन को लेकर मृतक से विवाद हो गया था उक्त विवाद के चलते ही उन्होंने शुक्रवार शाम को जसवीर की हत्या कर दी। आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ दो तमंचे और तीन कारतूस भी बरामद किये गये। एसएसपी ने बताया कि मृतक जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल विजेन्द्र साह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक सुनील सुतेडी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र पंत, कांस्टेबल कैलाश चन्द्र,प्रकाश टम्टा,इमरान अंसारी ,विमल टम्टा,दीपक जोशी आदि शामिल थे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह, एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन,सीओ आपरेशन परवेज,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, पीआरओ अनिल उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.