दुग्ध समिति सचिवों ने कैबिनेट मंत्री को घेरा

0

रूद्रपुर। जिले भर से आये दुग्ध समितियों के सचिवों ने गुरूवार को दुग्ध संघ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया और दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बता दें दुग्ध समितियों के सचिव पिछले कुछ समय से मानदेय और अन्य मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. की गुरूवार को काशीपुर रोड नवोदय विद्यालय में वार्षिक निकाय की बैठक बुलायी गयी थी। इसमें बतौर मुख्य अतिथि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के पहुंचने की जानकारी मिलने पर जिले भर से दुग्ध समितियों के सचिव पहुंच गये। विरोध की आशंका को देखते हुए सचिवों को गेट पर ही रोक दिया गया। जिस पर सचिवों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बनी रही। दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा जब बैठक में शिरकत करने वहां पहुंचे तो सचिवों ने मंत्री का घेराव कर समस्याओं के निराकरण की मांग की। दुग्ध मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में सचिवों ने कहा कि दुग्ध समितियों में कार्य करने वाले सचिवों को पूर्व में केवल दुग्ध खरीद व भुगतान का कार्य करना पड़ता था लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार एवं दुग्ध संघ द्वारा कई कार्य कराये जा रहे हैं। सचिव बिना किसी मानदेय और बिना किसी अवकाश के कई प्रकार के लिखित कार्य वर्षभर करते आ रहे हैं जिस कारण सचिव समिति कार्य के अलावा अपने जीवन यापन के लिए अन्य कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। मानदेय नहीं मिलने के कारण परिवार का लालन पोषण नहीं हो पा रहा है। सचिवों ने मानदेय दिलाये जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने दुग्ध समिति सचिवों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने और दुग्ध मूल्य वृद्धि की मांग भी की। दुग्ध मंत्री ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राम सिंह धामी, भैरो सिंह,कुंदन सिंह, होशियार सिंह, प्रदीप मौर्या, राजेन्द्र सिंह, नंदन सिंह, दर्शन कापड़ी, कविता कुलियाल, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, दीपक आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.