अन्तर्राष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की संदिग्ध बाग्लादेशी महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

0

3 माह के नवजात बालक के अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा
रूद्रपुर। ऊधमंसिंहनगर पुलिस को आज एक बहुत बड़ी सफलता मिली है।  3 माह के नवजात बालक के अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुये अपहरणकर्ता अन्तर्राष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की संदिग्ध बाग्लादेशी महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपहरण के मामले का खुलासा करते हुये बताया कि पुलभट्टा निवासी प्रेस चन्द्र ने पुलिस को सूचना दी कि उसके 03 माह के पुत्र प्रतीक का नैना उर्फ ज्योति द्वारा अपहरण कर लिया गया है।  एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपहरण के खुलासे व अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों को गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा महिला ज्योति उर्फ नैना के सम्बन्ध में जानकारी ली तो पता चला कि महिला मूल रूप से बंगाल या बांग्लादेश की है। पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुये नैना उर्फ ज्योति से बालक को बरामद करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की संदिग्ध बाग्लादेशी महिला ज्योति उर्फ नैना पत्नी सूरज नि० ग्राम राजनराला थाना बहेड़ी जिला बरेली और सूरज पुत्र भगवान स्वरुप नि० ग्राम राजनगला थाना बहेडी जिला बरेली को  गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला बच्चे को कलकता ले जाकर उचित दाम में किसी जरूरतमंद को बेचने की तैयारी में थी। गिरफ्तार महिला कई शादियां कर चुकी है। शादी के बाद महिला ठगी करके फरार हो जाती थी। एसएसपी ने 24 घंटे में अपहरण की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी। बालक की 24 घण्टे मे सकुशल बरामदगी से परिजनों सहित स्थानीय जनता द्वारा पुलिस कप्तान और पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.