पार्किंग निर्माण कस्बे एवं शहर से ज्यादा दूर न हो

0

अल्मोड़ा।जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कन्वेंशनल पार्किंग( सर्फेस एवं बहु मंजिल), ऑटोमैटिक कार पार्किंग एवं अन्य के संबंध में जनपद में विभिन्न स्थलों पर प्रस्तावित पार्किंग के भूमि चयन/अनापत्ति प्राप्त किए जाने व डीपीआर निर्माण तथा प्राप्त आगणन पर टीएसी कराए जाने के संबंध में नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो पार्किंग स्थल कैटागिरी प्रथम में चयनित हैं उनकी टी ए सी प्रक्रिया पूरी कर अनिवार्य रूप से पांच अगस्त तक शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण के लिए यह ध्यान रखा जाए कि प्रति वाहन कोस्ट कम हो तथा पार्किंग में वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्पेस रहे। यह भी कहा कि पार्किंग निर्माण कस्बे एवं शहर से ज्यादा दूर न हो। इसके लिए उन्होंने पर्यटकों एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। कहा कि पार्किंग के लिए ऐसी जगह चयनित न की जाए जहां से पर्यटकों एवं अन्य लोगों को आवागमन में कठिनाई हो।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा संबंधित एसडीएम वर्चुअली जुड़े रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.