ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने किया मौन धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की पूछताछ के विरोध में आज जिले भर के कांग्रेसियों ने डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आर्य ने केन्द्र सरकार पर संवैधानिक जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप गया। तय कार्यक्रम के अनुसार जिले भर के कांग्रेसी आज अम्बेडकर पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मौन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरूपयोग कर रही है। मिथ्या और आधारहीन आरोप लगाकर कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। पार्टी का हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ा है। श्री आर्य ने कहा कि शक्तियों का गलत प्रयोग करके जो लोग देश को बांटना चाहते हैं विभाजन करना चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इस धर्मयुद्ध को सब मिलकर लड़ेंगे। इन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा केन्द्र सरकार सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है, बल्कि मजबूती से लड़ाई लड़ेगी। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार द्वेषपूर्वक प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के उपर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई कराकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है। केंद्र सरकार इस प्रकार की कार्रवाई कर देश के वर्तमान परिस्थितियों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। इस दौरान विधायक जसपुर आदेश चौहान, विधायक खटीमा भुवन कापड़ी, विधायक नानकमत्ता गोपाल राणा,विधायक हल्द्वानी सुमित हयदेश, पूर्व सांसद डा महेंद्र पाल, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महामंत्री मदन लाल खन्ना, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा,अलका पाल, मुत्तफा सिंह, दीपिका गुड़िया,ममता हलदार, डा गणेश उपाध्याय,नवजेत पाल सिंह, हरीश पनेरु, अनिल शर्मा,अकरम, पार्षद मोहन खेड़ा,साजिद खान,रियाज अहमद, मुशर्रफ हुसैन,भीम ठुकराल, तेजेन्द्र लाटू,सौरभ चिलाना, सौरभ बेहड़, गोपाल भसीन, हेमंत,इंदु मान, उमेश जोशी,सीपी शर्मा, सत्यवान गर्ग,रेखा सोनकर, अनुपम, पार्षद मोहन भारद्वाज,श्रीनिवास शर्मा आदि समेत तमाम कांग्रेसी रहे।