हादसों में छह कावड़ यात्रियों की मौत: साथियों ने किया हंगामा
हरिद्वार(उद ब्यूरो)। हरिद्वार में गंगाजल भरने के लिये कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं डाक कावड़ की भागमभाग के दौरान हरिद्वार में शनिवार देर रात और रविवार की सुबह अलग-अलग जगह हुए हादसों में छह कावड़ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कुछ कावड़ यात्री घायल भी हुए हैं। यह सभी हादसे से कांवड़ यात्रियों के वाहन आपस में टकराने से हुए हैं।बैरागी कैंप में दो कावड़ यात्रियों की मौत के बाद उनके साथियों और अन्य कावड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए कावड़ यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कांवड़ मेले में अभी तक लगभग ढाई करोड़ कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। पिछले 4 दिन से डाक कांवड़ का जोर है। रोजाना लाखों की संख्या में चैपहिया और दुपहिया वाहन हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब एक बजे कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर सड़क हुए हादसे में एक कांवड़ यात्री चंद्रपाल निवासी गांव रसूलपुर थाना सहसवान जिला बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकघ् िउसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। उपचार के दौरान शिवम ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।वहीं कनखल थानक्षेत्र के बैरागी कैंप में जमीन पर सो रहे दो कांवड़ यात्रियों के ऊपर पीछे हटाते समय दूसरे कावड़ यात्रियों का ट्रक चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उनके साथियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उनकी पहचान योगेश कुमार निवासी ग्राम रामपुर खरखोदा सोनीपत व दीपांशु निवासी गांव कुंडल जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में की। इनके अलावा कनखल थाना क्षेत्र के ही प्रेमनगर आश्रम फ्रलाईओवर पर भी बाइक सवार दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एसपी सिटी व कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।