स्व. डा.गगन अदलखा को विभिन्न संगठनों से जुड़ेे सैकड़ों लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0

रुद्रपुर। नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. नारायण दास अदलखा के छोटे सुपुत्र व नारायण अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा के भाई स्व. डा.गगन अदलखा की लम्बी बीमारी के उपरांत हुए निधन के पश्चात गत दिवस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने वालों का हजूम उमड़ पड़ा। पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, व्यापारिक व अन्य संगठनों से जुड़ेे सैकड़ों लोगों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचकर स्व. गगन अदलखा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में स्व. गगन अदलखा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. डा. गगन अदलखा अपने परिवार के लिए तो प्रिय थे ही साथ ही उन्होंने अपने मिलनसार व्यवहार एवं समाजसेवा के कार्यों से आम लोगों में भी विशेष पहचान बनायी हुई थी। उन्होंने कहा कि स्व. गगन अदलखा अपने पिता डा. नारायण दास अदलखा एवं बड़े भाई डा. प्रदीप अदलखा के पद चिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा के कार्यों में हमेशा आगे बढ़कर कार्य करते रहते थे। डा. गगन अदलखा के निधन से उनके परिवार में ही नही बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में उनकी कमी महसूस होती रहेगी। विदित हो कि स्व. गगन अदलखा का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें कुछ समय पूर्व मई माह में दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक चले उपचार के पश्चात उन्होंने 20 जुलाई को अंतिम सांस ली। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रांत प्रचारक आरएसएस युद्धवीर सिंह, विभाग प्रचारक जितेन्द्र, जिला प्रचारक राजपुष्प, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीओ अभय सिंह, एसएसआई कमाल हसन, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिला संघ चालक अशोक जायसवाल, जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार खनीजो, राजेश बंसल, संजय जुनेजा, नंदलाल भुड्डी, हरिचंद मिड्डा, उत्तम दत्ता, मनोज मित्तल, नरेन्द्र अरोरा, राजेन्द्रपाल सिंह राजू, विकास शर्मा, मानस जायसवाल, बार एसेसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय, सुभाष नारंग, रोहिताष बत्रा, योगराज बत्रा, विकास बत्रा, रविन्द्र बजाज, विजय सुखीजा, हिमांशु गाबा, देवीशरण टिल्लू, पवन अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, हरीश अरोरा, संजय ठुकराल, भारत भूषण चुघ, रोहित मित्तल, हरविन्दर सिंह हरजी, प्रीतम सिंह चावला, डा. विपुल त्यागी, डा. गरिमा त्यागी, डा. अभिषेक, डा. निलेश, डा. सिद्धार्थ, डा. रणजीत सिंह गिल, डा. दीपक छावड़ा, डा. अनुराग गर्ग, डा. अशोक गर्ग, डा. हिमांशु बंसल, डा. मदन बठला, सुरमुख सिंह विर्क, तजेन्द्र विर्क, बलविन्दर सिंह विर्क, सुक्खा सिंह विर्क, दिलराज सिंह विर्क, विजय जग्गा, सौरभ बेहड़, राकेश सुखीजा, विजय अरोरा, वीरेन्द्र सुखीजा, सतीश अरोरा, गगन बाधवा, बाबू ढ़ीगरा, रामकिशन खेड़ा, मोहन खेड़ा, बिटटू शर्मा, महेन्द्र गाबा,अनुभव चैधरी, पवन गावा, विजय चिलाना, प्रेम अरोरा, सूरज नारंग, उमेश पसरीचा, मनोज मदान, नरेश ग्रोवर, बिट्टू ग्रोवर, दीपक गुगलानी, डायमंड, आयुष तनेजा, अशोक छावड़ा, राजू मिगलानी, राकेश डुडेजा, मनोज खेड़ा, केसरदास खेड़ा, रमेश ढ़ींगरा, गुरदीप गाबा, सुशील गाबा, शैलेन्द्र ग्रोवर आदि शामिल थे। शोकसभा का संचालन महेश बब्बर ने किया। परिवार की ओर से देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने शोक सभा में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान परिवार के सदस्य पिता डा. नारायण दास अदलखा, माता विद्या देवी अदलखा, पत्नी अंकिता अदलखा, भाई डा. प्रदीप अदलखा, भाभी डा. सोनिया अदलखा, बहन मोनिका, बहनोई करनवीर सिंह, चाचारामलाल अदलखा, सुंदरदास अदलखा, हंसराज अदलखा सहित उदयभान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.