सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा जगरूप रूपा एनकाउंटर में ढेर !

0

अमृतसर। अमृतसर पुलिस की गैंगस्टर के साथ हुई मुठभेड़ में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश जगरूप रूपा है। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब और पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर के एक गांव में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम करने वाले एक बदमाश की मौत हो गई। जबकि कई गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। जिस जगह पुलिस मुठभेड़ चल रही है वो अमृतसर के अटारी गांव से सटा चिचा भकना गांव है। जिस बदमाश की मौत हुई है उसकी पहचान जगरूप रूपा के तौर पर हुई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। बता दें ये इलाका पाकिस्तान से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां की पुरानी हवेली में गैंगस्टर्स के छुपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारी फोर्स के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यहां पर मूसेवाला मर्डर में बतौर शूटर्स शामिल रहे बदमाश जगरूप रूपा और मन्नू कूसा समेत कई अन्य थे। इन गैंगस्टर में 6-7 बदमाश थे। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, एक बदमाश की मौत और एक के घायल होने की जानकारी है।पुलिस ने वहां के पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा गांव के खेतों में भी बदमाशों की घेराबंदी की जा रही है। कई खेतों में पानी भरा है। पुलिस वहां भी बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके अलावा पंजाब पुलिस के कई सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इनके निर्देशन में पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हाल में ही गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी कर मूसेवाला मर्डर के हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.